What is computer

जैसा की हम सभी जानते हैं की computer की परिभाषा स्कूल में एक पढाई गई है 
computer एक electronic machine है जिसकी मदद से हम अपना काम आसानी से कर सकते हैं और अपने important data को सुरक्षित रख सकते हैं। 

इस article में मैं computer का थोड़ा सा overview दूंगा जिससे आप सभी को ये समझ आ जायेगा की कंप्यूटर क्या है और कैसे इस्तेमाल करना हैं। 

Introduction of computer with firewall computer education

चलिए थोड़ा deeply बात करते हैं इनके बारे में (monitor, cpu, keyboard और Mouse )

MONITOR: 

Introduction of computer with firewall computer education

Monitor के बारे में ज्यादा कुछ समझने के जरुरत नहीं है।  समझना है तो बस इतना की monitor का बस इतना सा काम होता है की हमारे computer में जो भी काम हो रहा है और जो भी प्रोसेस चल रहा है उन  सबको हमें स्क्रीन पर दिखता है। 

CPU:

Introduction of computer with firewall computer education

CPU जिसे कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता ह।  cpu ही main कंप्यूटर होता है हम जो भी काम करते है वो सब cpu से ही करते हैं और वही किया जाने वाला हम हमारे monitor में देखते हैं। 
Computer को on (चालू ) करने के लिए हम cpu को ही on करते हैं । 
CPU को चालू करने के CPU के front side  मतलब सामने की तरफ buttons होते हैं।  Normally cpu में 2 buttons होते हैं जिसमे से एक Button कंप्यूटर को चालू करने के लिए और दूसरा कंप्यूटर को Restart करने के लिए होता है। 

KEYBOARD: 

Introduction of computer with firewall computer education

ये बात सबको पता है की keyboard का इस्तेमाल typing के लिए किया जाता है। लेकिन keyboard के बारे में कुछ  चीजे ऐसी जो मै आप लोगो को बताना चाहता हू। 
keyboard के बारे में कुछ fact :
1. keyboard का format QWERTY format में होता है इसीलिए keyboard के alphabet के buttons Q से चालू होते है और QWERTY शब्द को पूरा करते है। 
2. keyboard में generally 104 buttons होते है। कहीं 104 से ज्यादा buttons भी मिलेंगे वो depend करता है कि keyboard कितना बड़ा है और किस company का है। 

KEYBOARD KEY MIXTURE

  • Functional keys  (F1-F12)
  • Alphabetical keys (A to Z)
  • Numeric keys (0-9)
  • Symbols keys (30+)  example: !@#$%^&*()_-+=~`<,.>/?'";:[{]}\|
Symbols keys 30 या 30 से अधिक भी हो सकते हैं 

MOUSE:

Introduction of computer with firewall computer education


Mouse का इस्तेमाल हम click करने के लिए करते हैं। Normally mouse में 2 click होते हैं और एक Wheel होता है जिसे scroll wheel कहते हैं। 
Introduction of computer with firewall computer education

USE OF CLICKS:

  • Left click  का काम होता है file को सेलेक्ट करना और open करना 
  1. किसी file या folder पर अगर single click करते हैं तो File select हो जाती है। 
  2. और अगर Double click करते हैं तो file open हो जाएगी 
    • Right Click  का काम होता है किसी selected file या folder का option menu open करना। 
    • SCROLL WHEEL का इस्तेमाल हम page को ऊपर और निचे move करने के करते हैं। just like जैसा हम facebook, instagram पर post को पढ़ते वक़्त scrolling करते हैं।