How to Buy and Sell Stock Beginner | How to first stock in upstox | upstox में पहला शेयर कैसे खरीदें
Upstox के अंदर किसी भी शेयर को बाय और सेल कैसे करना है इस Article में आपको मैं पूरा प्रोसेस समझा दूंगा , अगर आपका UPSTOX पर अकाउंट नहीं है तो यहाँ क्लिक करके फ्री अकाउंट बनाइये CREATE FREE DEMAT ACCOUNT
देखिए अगर आपको किसी भी स्टॉक को बाय करना है तो यहां पे आपको ऊपर प्लस का आइकन दिख रहा होगा आप प्लस पे क्लिक करेंगे
क्लिक करने के बाद देखिए यहां पे सर्च का ऑप्शन आ गया आपको जिस भी स्टॉक को सर्च करना है आप उस स्टॉक का नाम टाइप कीजिए नाम टाइप करने के बाद आपका पूरा लिस्ट आ जाएगा जो भी स्टॉक है आप उस पे क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद देखिए आपको स्टॉक के बारे में पूरी डिटेल्स आ जाएगी इस डिटेल्स के बारे में मैं समझा देता हूं कि क्या है
आपको इसके अलावा आप चार्ट पे क्लिक करेंगे तो उस स्टॉक का चार्ट देख सकते हैं कि बढ़ रहा है गिर रहा है क्या हो रहा है यह सारी चीजें आप देख सकते हैं
उसके अलावा देखिए अगर उस स्टॉक में ऑप्शन अवेलेबल है तो आप यहां से उस स्टॉक का ऑप्शन चैन भी देख सकते हैं
अगर स्टॉक के बारे में कोई लेटेस्ट न्यूज़ है तो आप यहां न्यूज़ पे क्लिक करके उसके बारे में न्यूज़ जो आया होगा आप उसको पढ़ भी सकते हैं
सबसे जरूरी बात किसी भी स्टॉक को बाय करने से पहले हम उसका फंडामेंटल भी देखते हैं तो फंडामेंटल टैब पे क्लिक करके आप उसका फंडामेंटल भी देख सकते हैं इस स्टॉक का फंडामेंटल क्या है जैसे PE रेशो PB रेशो ROCE क्या है डिविडेंड क्या है इसका रेवेन्यू क्या है प्रॉफिट क्या है लॉस क्या है यह सारी चीजें आप यहां पर देख सकते हैं
अब बातकरते हैं बाय करने की तो आपको अगर बाय करना है तो नीचे देखिए यहां पे बाय और सेल का ऑप्शन आ रहा है आप बाय पे क्लिक करेंगे
बाय पे क्लिक करने के बाद देखिए यहां पे जो बाय का ऑप्शन है बहुत सारे ऑप्शन आ गए अब ये मैं आपको क्लियर समझा देता हूं कि आप किस ऑप्शन पर क्लिक करके आप बाय करेंगे
REGULAR: सबसे पहला देखिए रेगुलर दिख रहा है अब रेगुलर क्या होता है रेगुलर मतलब होता है नॉर्मल कि अगर आप नॉर्मल बाय करना चाहते हैं कोई स्पेशल बाइंग नहीं करनी कुछ नहीं करना तो आप रेगुलर पर क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद देखिए नीचे क्वांटिटी मांग रहा है कि आपको कितनी क्वांटिटी बाय करना है तो आपको यहां पर ऐसे क्लिक करके टाइप भी कर सकते हैं या इसके अलावा आप यहां से प्लस और माइनस करके कम या ज्यादा भी कर सकते हैं
MKT: देखिए यहां पे मार्केट प्राइस है मतलब मार्केट में जो भी रेट चल रहा होगा आपको उस रेट पे स्टॉक बाय हो जाएगा अगर आप उस रेट पे नहीं बाय करना चाहते हैं तो नीचे देखिए ऑर्डर टाइप दिख रहा होगा ऑर्डर टाइप में आप मार्केट के मार्केट से हटा के आप लिमिट सेट कर सकते हैं कि आप इस स्टॉक को कितने पे बाय करना है जैसे 1098 पे चल रहा है आप चाहते हैं इसको 1097 50 पैसे पे खरीदना चाहते हैं तो आप यहां पे सेट कर देंगे कि आपको कितने पे खरीदना है इस तरीके से और फिर जब स्टॉक उस रेट प आएगा तो आपको मिल जाएगा
LIMIT: इसके अलावा एसल लिमिट मतलब आप स्टॉक खरीदने के साथ-साथ SLभी लगाना चाहते हैं मतलब आप अपने प्राइस पे खरीदना भी चाहते हैं और अपने प्राइस प बेचना भी चाहते हैं तो आप एसल लिमिट सेट कर सकते हैं
SL MKT: इसके अलावा है एसल मार्केट स्टॉक आप मतलब मार्केट पे ही बाय करना चाहते हो बट आप एसल भी लगाना चाहते हो कि उसके बाद स्टॉप लॉस हिट हो जाए कि अगर उस स्टॉक उस प्राइस से नीचे मार्केट जाए तो
PRODUCT (INTRADAY / DELIVERY): अब इसके अलावा देखिए आपको यहां पे प्रोडक्ट दिख रहा होगा प्रोडक्ट में आपको डिलीवरी और इंट्राडे अब डिलीवरी और इंट्राडे क्या होता है डिलीवरी मतलब होता है कि आप इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए परचेस करना चाहते हैं और इंट्राडे मतलब होता है कि सेम डे जैसे आप किसी स्टॉक को अगर इंट्राडे पे परचेज करते हैं तो आप इसको सेम डे ही रख सकते हैं और आज ही के दिन आपको मार्केट क्लोज होने से पहले बेचना भी होगा यह इंट्राडे का रूल है लेकिन अगर आप डिलीवरी करते हैं तो डिलीवरी में क्या होता है कि आप स्टॉक का फुल पेमेंट करते हैं फुल पेमेंट आप इसको और लॉन्ग टर्म रख सकते हो लाइफ टाइम रख सकते हो जिसको कैश एंड कैरी बोलते हैं और इंट्राडे में आपको लेवरेज मिल जाता है मतलब अगर स्टॉक ₹1000 का है तो उसमें चार गुना पांच गुना जितना मिलना होगा मिल जाएगा अकॉर्डिंग टू स्टॉक रिस्क तो अगर इसमें रिस्क कम है तो मान लीजिए चार गुना मिल जाएगा अभी ₹1000 का स्टॉक चल रहा है तो आपको हो सकता है ₹250 का मिल जाए अगर आप इंट्राडे में करते हैं तो बट कंडीशन यह रहेगी कि आपको सेम डे ही सेल करना पड़ेगा बट डिलीवरी में आप ऐसा कुछ नहीं है डिलीवरी में अगर आपने फुल पेमेंट करके आज बाय किया स्टॉक को तो आप इसको 10 साल 20 साल 50 साल जितने साल बाद चाहे उतने साल बाद आप इसको बेज सकते हैं तो ये कुछ चीजें यह तो आपका रेगुलर के बारे में था
अब बात करते हैं जीटीटी का जीटीटी मतलब होता है गुड टू ट्रिगर तो गुड टू ट्रिगर मतलब क्या होता है कि जब मार्केट बंद होता है खास करके जीटीटी का हम इस्तेमाल तब करते हैं जब मार्केट बंद होता है कि कल मार्केट खुलेगा ये स्टॉक गैप अप खुलेगा गैप डाउन खुलेगा अगर हम हमने देख लिया कि यह हो सकता है और बट हम मार्केट में जो रेट चल रहा है उस रेट पे नहीं चाहते हम चाहते हैं कि मार्केट जब इस रेट पे आए तो ही बाय हो तो आप यहां पर देखिए यहां पे यह दिख रहा है आप मार्केट लगा सकते हैं या आप इसका परसेंट भी सेट कर सकते हैं कितने परसेंट के बाद आपका ऑर्डर प्लेज हो यहां पे देखिए "IF PRICE IS BELOW" मतलब कि अगर इस रेट से जैसे मैंने 1095 टाइप कर रहा है कि 1095 से नीचे अगर प्राइस जाए तो बाय हो जाए मैं चाहता हूं कि अब मुझे लगता है कि एक गैप अप खुल सकता है तो मैं चाहता हूं कि अगर यह 1100 से ऊपर जाए तो मैं यहां पर क्लिक करके "IF PRICE IS ABOVE" भी कर सकता हूं कि अब 1101 या मैं अपनी मर्जी से सेट कर सकता हूं 1102 तो 1102 के ऊपर जैसे ही स्टॉक जाए ये बाय हो जाए अब जीटीटी का यूज हम ज्यादातर इसलिए करते हैं कि हमें लगता है कि ये रेजिस्टेंस देने के बाद स्टॉक भागेगा रेजिस्टेंस तोड़ने के बाद स्टॉक भागेगा या सपोर्ट तोड़ने के बाद स्टॉक बहुत तेजी से गिरेगा तो उस केस में क्या होता है कि जब भी कुछ स्टॉक्स में जब रेजिस्टेंस ब्रेक होते हैं तो जल्दी से हम बाय नहीं कर पाते हैं उसे तो हम प्राइस सेट करके रख देंगे जैसे कि 1101 मान लीजिए इसका रेजिस्टेंस है तो मैं 1102 पे मैंने सेट कर दिया कि 1101 को तोड़ के जैसे ही 1102 पे जाए स्टॉक जल्दी से बाय हो जाए तो यह सब चीजों के लिए हम जीटीटी लगाते हैं
अगला ऑप्शन है "MTF" होता है मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी अब ये मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी क्या है यह मार्जिन ट्रेडिंग मतलब कि जैसे मैं यहां पे रेगुलर में आपको बता दूं इंट्राडे में तो इंट्राडे में क्या था कि एक स्टॉक सपोज मैं यहां पे टाइप करता हूं अगर मैं आपको दिखाऊं तो देखिए डिलीवरी में जो यह एक स्टॉक है मुझे 1000 का मिल रहा है और अगर मैं इसको इंट्राडे पे सेट करूं तो एक स्टॉक मुझे ₹250 का मिल रहा है मतलब मुझे लगभग चार गुना इसके ऊपर मार्जिन मिल गया क्लियर है अब बट सेम डे बेचना है अब मुझे लगता है ये स्टॉक आज नहीं कल नहीं परसों नहीं एक हफ्ते बाद या 10 दिन बाद ग्रो करेगा बट अगर मैं मार्जिन पे लेता हूं मेरे पास पैसे कम मैं मार्जिन पे लेता हूं तो मुझे आज ही बेचना भी पड़ेगा और आज बेचने के बाद अगर कल स्टॉक बढ़ गया तो मेरे लिए तो दिक्कत है तो हम क्या करेंगे एमटीएफ पे शेयर बाय करेंगे एमटीएफ में मतलब अब हमें डिलीवरी पे भी मार्जिन मिलेगा देखिए एमटीएफ में क्या होता है कि आप देखिए यहां पे दिख रहा है 549 लगभग दो गुना हमें मार्जिन मिल रहा है 1000 का शेयर मुझे लगभग 549 का मिल रहा है अब इससे क्या है कि इस मार्जिन फैसिलिटी का यूज करके मैं जो भी शेयर बाय करूंगा इसको मैं लॉन्ग टर्म तक रख सकता हूं बट इसमें क्या है कि आपका इंटरेस्ट लगेगा जो भी मार्जिन आपको ब्रोकर ने दिया है उस मार्जिन पे स्टॉक आपसे इंटरेस्ट लेगा डेली बेस पे |
CONCLUSION:- आपको ये सारी चीजें तो आप रेगुलर बाय कर सकते हैं सटी बाय कर सकते हैं और एमटीएफ बाय कर सकते हैं अगर इससे रिलेटेड आपका कोई भी डाउट है तो आप मुझे एक बार कमेंट कर दीजिएगा मैं वो डाउट आपका क्लियर करने की कोशिश जरूर करूंगा और अगर आपके पास अप स्टॉक का अकाउंट नहीं है तो नीचे मैं लिंक दे देता हूं आप वहां से जाके इसे डाउनलोड जरूर कीजिएगा
0 Comments