Sunday, January 9, 2022

Introduction of desktop and windows explorer

Leave a Comment

  Introduction of desktop and windows explorer

Computer चालू करने के बाद हमारे सामने जो home screen खुलती है उसे ही Desktop कहते हैं। जैसा की आप लोग ऊपर picture में देख सकते हैं इस पोस्ट के जरिये मैं आपको windows operating system के बारे में बताऊंगा जिसे बनाया है Microsoft कंपनी ने। जैसा की हम फ़ोन का home screen देखते हैं वैसे ही computer का भी home screen होता है जिसे हम Desktop कहते हैं। 
वैसे तो अगर हम चाहें तो कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन computer की दुनिया में हर चीज का एक नाम होता है जिसके बारे में हमें पता होना चाहिए क्यूंकि हो सकता है हमसे interview में पूछ लिया जाये इसलिए हमें कंप्यूटर के हर एक tools और नाम के बारे में पता होना चाहिए। 

Overview of Desktop and it's name

1. ICONS :

Windows में दो type के icons होते हैं। (A. Default icons B. Launching icons)

Introduction of desktop and windows explorer
DEFAULT ICONS: Windows में default icons 5 होते हैं (user, computer, recycle bin, network, control panel) जो windows install होने के बाद अपने आप ही आते हैं। लेकिन कभी कभी desktop पर दीखते नहीं हैं। उन्हें देखने के लिए हमें desktop icons को setting से enable करना होता है। 
Introduction of desktop and windows explorer
LAUNCHING ICONS:Windows के अंदर हम जितने भी software install करते हैं उन सभी software का  desktop पर एक shortcut बन जाता ह।  जहाँ software के logo पर arrow बना होता है। इसका मतलब की हम जब भी उस logo पर click करेंगे तो वो application run हो जायेगा। 

2. START BUTTON:

Introduction of desktop and windows explorer

windows के left bottom corner में एक windows का logo होता है उसे ही start button कहा जाता है।  
start button की मदद से हम start menu open कर सकते हैं । जहाँ हम windows के अंदर मौजूद सारे application और programs search और access कर सकते हैं। 

3. START MENU:

Introduction of desktop and windows explorer
Start button पर click करने के बाद एक menu खुलती है जिसे start menu कहते हैं।  start menu के अंदर सारे installed programs और applications होते हैं । जहाँ हम सारे programs access कर सकते हैं , और अगर कोई program ना मिले तो search के option से कोई भी program search कर सकते हैं । 
IMPORTANT: Windows 7 तक के start menu में हम सिर्फ installed program और applications ही search कर पाते थें। लेकिन windows 8 , 10 , और 11 में हम computer storage में मौजूद files भी search कर सकते हैं। 

4.TASKBAR:

Introduction of desktop and windows explorer

Desktop में बिलकुल निचे की तरफ एक slide होती है जिसे taskbar bar कहते हैं। जहाँ start button और time and date भी होता है और साथ ही हाथ हम जितने भी folders files या जो भी task running में होता है वो सभी taskbar के ऊपर show होंगे।

5.TABS:

जैसा की मैंने ऊपर भी बता रखा है की हम जो भी files folders या applications open करते हैं वो सभी taskbar में show होता है एक tab के रूप में। हम जब भी किसी फोल्डर को minimize करेंगे तो वो close होने के वजाय taskbar के ऊपर एक tab बनकर hide हो जाता है। Taskbar के ऊपर किसी भी tab पर right click करके हम उसे close कर सकते हैं। 

IMPORTANT: Taskbar के बिलकुल right side में time और date show होता है ,जहाँ right click करके हम time date को change कर सकते हैं। 

Windows Explorer

Introduction of desktop and windows explorer

Computer on होने के बाद हमें desktop पर एक icon common मिल जाता है जिसे हम my computer , this pc , या pc के नाम से जानते हैं। Windows explorer भी उसे ही कहते हैं, जब हम my computer open करते हैं तब एक Folder open होता है जहाँ हम अपने सारे फाइल documents को save करके रखते हैं। जैसे मोबाइल  में file manager होता है वैसे ही windows में windows explorer होता है।  

Windows explorer open करने के बाद top side में एक panel होता है। जहाँ backward , forward , address bar , search bar होता है। चलिए मैं आपको सुरु से बताता हूँ।
 
a) Left arrow: Windows explorer के अंदर left arrow का मतलब होता है backward मतलब की अगर हमें एक step पीछे जाना है तो हम left arrow पर click करेंगे 
b) Right arrow: और अगर आप back आ चुके हैं और आपको वापस से एक step आगे जाना है तो right arrow पर click करेंगे
c) Address bar: Right Arrow के बाद जो option आता है वो है Address bar जब हम windows explorer open करते हैं तो address bar का काम होता है सारे address को step wise record करना। picture में आप देख सकतें हैं की address bar में लिखा हुआ था this pc इसका मतलब अभी हम my computer में हैं। और हम जैसे ही folders के अंदर जाते हैं तो address bar में सब record हो जायेगा की हम किस किस folder से होते हुए location पर पहुंचे हैं।
  • जैसा की हम एक स्टेप बैक आने के लिए एक बार left arrow पर click करेंगे और अगर 4 step back जाना है तो 4 बार left arrow पर click करेंगे । लेकिन address bar की मदद से हम एक बार click करके ही जहा चाहे वहां जा सकते हैं। 
d) search bar: Address bar के side में होता है search bar जहाँ से हम computer में मौजूद किसी भी file को search कर सकते हैं। 
  • लेकिन मैं आप सभी को बता दूँ की आप current में जिस folder में रहेंगे बस उसी folder में files को search कर सकते हैं। example : जब आप local disk (d) में रहेंगे तो सिर्फ उसी drive के अंदर का file search होगा नाकि पुरे कंप्यूटर का। 


e) Minimize, maximize/restore, close: search bar बाद आता है minimize, maximize, restore, close का option 
  • Minimize: जैसा की आप ऊपर picture में देख सकते हैं की ३ option है जहाँ first है minus का sign जिसे minimize कहते हैं। minimize tool की मदद से हम current opened tab (page) को hide कर सकते हैं taskbar के अंदर और वहीँ से वापस show भी कर सकते हैं। 
  • Maximize: जब हम file या folder open करते हैं तो page by default उसका साइज small होता है। Minimize के right side में ही square box होता है जहाँ click करके page को screen के हिसाब से maximum size (full screen) कर सकते हैं।
  • close: Maximize के right side और last में होता है।  Close का option इसकी पहचान यह है की X बना होता है।  X मतलब close.

f) Drives: Windows explorer open करने के बाद जहाँ लिखा होता है New volume (c), new volume (d) या  local disk (c), local disk (d) उसे drive कहते हैं जहाँ हम जो भी files create करते हैं , वो सभी files drives के अंदर ही सेव होता है। 

 
g) SideBar: बिलकुल left side में आप देख सकते हैं कुछ folders (Favorite, desktop, downloads, etc.) हैं जहाँ से हम कुछ folders को instant access कर सकते हैं। 
इस panel को sidebar कहा जाता है , जैसा हम देख सकते हैं की sidebar page के left side में हैं और straight है , इसका मतलब हम इसे ऐसे बोल सकते हैं। (Left vertical sidebar).

Page के bottom side में status bar होता है जिसे properties bar भी कहते हैं।  status/properties bar पर selected folder या files का details show करेगा।  हम जिस भी file पर single click करके select करेंगे उसकी details निचे status bar में show  होगा 

CONCLUSION:  

इस article में मैंने इतना कोशिश किया है की आप लोगो को सही से समझ आ जाय।  लेकिन अगर फिर भी कोई चीज ऐसी हो जो आप सभी को न समझ आया हो तो comment करिये और अपना सवाल पूछिए। या फिर सीधा हमसे contact भी कर सकते हैं।  
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment